jo log dusro ke sath bura karte hai : जो लोग दुसरो के साथ बुरा करते है

जो लोग दुसरो के साथ बुरा करते है : Jo Log Dusro Ke Sath Bura Karte Hai

जो लोग दुसरो के साथ बुरा करते है
jo log dusro ke sath bura karte hai

jo log dusro ke sath bura karte hai : हमारा दिमाग बहुत ही चालाक होता है क्यों ये हमेशा अपने से कमजोर और अच्छे लोगो पर ही क्रोध निकालता है इसे समझने के लिए हमे ये जानना जरुरी है

हमारा जीवन बहुरंगी है यह आपको कई तरह के रंग दिखाता है जीवन में हम हर प्रकार के इम्तिहान से गुजरते हैं कुछ लोग इसे धूप छांव भी कहते हैं जीवन में जब भी हम बहुत ज्यादा निराश होते हैं तो  कोई ना कोई आशा की डोर हमें बांधे रखती है।


जिंदगी में हमें सिखाया जाता है कि किसी बात पर जल्दी फैसला लो जल्दी फैसला लेना बेहतर होने की निशानी है लेकिन कभी-कभी जल्दी बाजी में लिया गया फैसला हमारे लिए ऐसी भूल साबित होती है जो हमें जिंदगी भर याद रहती है इसे ही जिन्दगी का बहुरंगीपन कहते है ।


जो लोग दुसरो के साथ बुरा करते है
jo log dusro ke sath bura karte hai

जो लोग दुसरो के साथ बुरा करते है  (jo log dusro ke sath bura karte hai)

अगर आपके साथ कोई बुरा बर्ताव करता है तो आप भी उसके साथ वैसा ही बर्ताव करते है। क्या है ऐसा ही करना चाहिए ?

जब कोई बुरा इन्सान जो दूसरों के साथ बुरा करता है तो ये जरुरी नहीं हमें उसको सबक सिखाने के लिए हम भी उसके जेसा ही बन जाना चाहिए और अगर हम ऐसा करते है तो हम बुराई को ख़तम नहीं बल्कि और बड़ा रहे है

पहले एक इन्सान बुरा था अब आप भी उसके संग हो लिए और ये अब दो बुरे बन चुके है  इस तरह ये बढता ही जाएगा और अखीर में लोट कर फिर आपके ही सामने खड़ा हो जाएगा

ये इस बात पर निर्भर करता है की सामने वाला व्यक्ति कौन है क्या रिश्तेदार है, आपका दोस्त है, कोई अजनबी या किसी कारन मजबूर है

जैसा हमने कहा हमारा दिमाग बोहत ही चालक होता है हम सिर्फ उन लोगो पर घुस्सा निकलते है जो हमसे कमजोर है जेसे एक पति अपने बॉस का घुस्सा अपनी पत्नी पर या अपने बच्चो पर निकाल देता है 

jo log dusro ke sath bura karte hai


जब हम ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहते है

मित्रो , जो दुसरो के साथ बुरा करता है  ( jo log dusro ke sath bura karte hai ) उसके साथ हमे भी बुरा नहीं करना चाहिए बल्कि हमें उसके साथ नरम बर्ताव रखना है अगर हम भी उसके जैसा ही करेंगे तो हम्मे और उनमे क्या फर्क रह जाएगा

जो बुरा करता है उसके लिए कर्मा है जो उसका फल उसको जरुर देगा हमें उनकी संख्याओं में शामिल नहीं होना मन को शांत रखे निश्चित ही एक दिन उसका वक्त आयेगा

जो दुसरो के लिए बुरा करते है वह स्वेम खुद के लिए खड्डा खोद रहे होते है और एक दिन उसमे खुद ही गिर जाता है

आपको एसे लोगो की तरफ से अपना ध्यान हटा लेना चाहिए आप इसे लोगो की संगत में रह कर सिर्फ अपना समय ही बर्बाद करेंगे


jo log dusro ke sath bura karte hai


अच्छे लोगो के साथ बुरा क्यों होता है ( acche logo ke saath hamesha bura kyu hota hai )

अक्सर लोग पूछते है "अच्छे लोगो के साथ बुरा क्यों होता है " इस सवाल का जवाब देने से पहले ये जानना जरुरी है हमने अपने जीवन में जो भी अच्छे काम किये है हम ऐसा मान लेते है हमारे अच्छे कामो के बदले अब भगवान हमारे साथ कुछ भी बुरा नहीं होने देगा और यही हम गलती करते है

हम हमारे द्वारा किये गए अच्छे कामो को अपना कवच समझ बैठते है और हम ये नहीं समझ पाते क्या भागवान ने हमारे द्वारा किये गए अच्छे कामो के परिणाम की कोई गेरंटी दी है इसलिए जब भी असफल होते है या निराश होते है तो भगवान पर सवाल खड़े करने लगते है

इसलिए हमे एसी सोच से बहार निकलना चाहिए और अच्छे लोगो के साथ हमेशा ही होगा और कभी उन्हें बुराई का सामना नहीं करना पड़ेगा एसी गलत धरना छोड़ देनी चाहिए तभी आप अपने जीवन में पॉजिटिव सोच रख कर आगे बाढ पाएँगे

हमें एसे लोगो से दूर रहना चाहिए ( hame ese logo se dur rehana chahiye)

आप जेसे लोगो की संगत में रहोगे आपके सोचने का तरीका बिलकुल उनकी तरह हो जाएगा ये लोग अक्सर हमारे आस पास ही मोजूद होते है

हमारे ओफेस, कॉलेज यह तक की हमारे घरो में भी हो सकते है लेकिन इनके आकर्षण की वजेह से हम इनकी और खिचे चले जाते है हो सकता है ये लोग बोहत खुबसूरत हो या बोहत ही पेसे वाले हो लेकिन हमें ऐसे लोगो से दुरी बनानी है

jo log dusro ke sath bura karte hai


बुरे लोगो में पाए जाने वाले संकेतो को आप इस प्रकार समझ सकते है

1. एसे लोग से दूर रहे जो बुरे काम करते है, नशा करते है
2. जो अपने माता पिता की इज्जत नहीं करते और उनसे झगड़ते है
3. जो लोग झूट बोलते है ऐसा झूट जो किसी को परेशानी में दल सकता है
4. जो लोग दुसरो के प्रति सेवा का भाव नहीं रखते और अच्छा बर्ताव नहीं करते
5. जो आलसी होते है और जो अपने कामो को कल पर टाल देते है
6. जो लोग सिर्फ बातो में अपना समय बर्बाद करते है
7. गरीबो का अपमान करने वाले लोग
8. महिलाओ की इज्जत न करने वाले, कई महिलाओ से सम्बन्ध रखने वाले लोग
9. अपने माँ बाप का पैसा फिजुल्क्खर्ची करने वाले लोग
10. गन्दी बाते करने वाले, दुसरो के लिए गंदे शब्दों का इस्तमाल करने वाले

आप जल्द से जल्द ऐसे लोगो से दूर रहे वर्ना ये आपको भी खुद की ही तरह बना देंगे और आपको इस बात का पता भी नहीं चलेगा ये आपके जीवन को परेशानी से भर देंगे

हमारे लेख में को पड़ने के लिये धन्यवाद, इस लेख से आपको जो सिखाने को मिला उसको अपने जीवन में लागु करे ये आपको एक अच्छा इन्सान बनाने और जीवन में आने वाली समस्या का सामना करने में मदद करेगा और इसे लोगो को पहचाने में मदद करेगा जो आपके लिए सही नहीं है








Previous
Next Post »