पतंजलि अमला, एलोवेरा और व्हीट ग्रास जूस के फायदे
patanjali amla-aloevera with wheatgrass juice benefits in hindi
पतंजलि की 500ml की पतंजलि आमला एलोवेरा विद व्हीट ग्रास जूस की कीमत मात्र Rs.100 है जो काफी कम है और नजदीकी पतंजलि स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं इसको मंगवाने के लिए आपको डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन की भी जरूरत नहीं है
पतंजलि अमला एलोवेरा विद व्हीटग्रास जूस का टेस्ट आमला जूस जैसा ही है इसे बच्चों को भी पिलाया जा सकता है इसके इस्तेमाल से आपको कोई नहीं साइड इफेक्ट नहीं होता है
पतंजलि आंवला जूस पीने का तरीका ( patanjali aloe vera and amla juice dosage )
पतंजलि आंवला एलोवेरा विद व्हीट ग्रास जूस को पीने का तरीका और उसकी मात्रा मरीज के उम्र और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है
Patanjali Amla-Aloevera with Wheatgrass Juice ke fayade
1. वजन (weight loss) को कम करने के लिए काफी लाभदायक है
2. झड़ते बालों (hairfall) की समस्याओं को दूर करता है
3. आंखों की समस्या में काफी फायदेमंद है
4. बढ़ते हुए शुगर को कंट्रोल करता है
5. कब्ज से भी राहत दिलाता है
6. गैस की समस्या (acidity )को कम करने के लिए फायदेमंद है
7. प्रतिरक्षा प्रणाली ( imunity booster ) को बढ़ाता है
व्हीटग्रास क्या है ( wheat grass benefits in hindi )
व्हीटग्रास को अक्सर आपने अपने घरो में होने वाली पूजा-पाठ में कलश के ऊपर रखा देखा होगा इसे आम भाषा में घांस भी कहते है लेकिन क्या आप जानते है व्हीटग्रास जीतनी धर्मिक कार्यक्रम में में उपयोगी है उतनी ही आप के स्वस्थ के लिए भी फायदेमंद है
व्हीटग्रास में ९२ प्रकार मिनरल पाए जाते है और १७ एमिनो एसिड पाए जाते है इसमें मोजूद एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो आपके स्वस्थ को ठीक रखने में मदद करते है
व्हीटग्रास में पाए जाने वाले तत्व
बी-कॉमप्लैक्स
विटामिन E, C, A
आयरन,
मैग्नीशियम
कैल्शियम
पतंजलि अमला, एलोवेरा और व्हीट ग्रास जूस को आप अपने घर पर भी आसानी से बना सकते है
इस जूस को बनाए के लिए आपको 3 से 4 अवला लेने है और कुछ घास को एक साथ मिक्सर में से इसका जूस बना ले इसमें आप थोडा काला नमक डाले और ये जूस तयार हो जाता है इस जूस का इसतमाल आपको सुबह के समय में ज्यादा फायदेमंद होता है
note: सावधानी के लिए इस्तेमाल से पहले एक बार आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें
आशा करते है आपको हमारे ये जानकारी आपको पसंद आई होगी आपको कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे
2 टिप्पणियाँ
Click here for टिप्पणियाँNice blog, Thank you for sharing the valuable information. Thenaturalhenna
ReplyBest Natural Henna Powder manufacturer and Exporter in india
Amla Powder
Aamla powder face pack
Hello sir mujhe typhoid hua hai jiski vajah se meri aato me sujan a gai hai is condition me kya mai amla aloe vera beet grass juice drink kar sakta hu
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon