लडकी का दिल कैसे जीते 100% वर्क करता हैं आर्टिकल में दिए तरीके आप के लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होने वाले है
लडकी का दिल कैसे जीते दोस्तों आज हम एक पोस्ट में अपने उन भाइयो के लिए लिख रहे हैं जो अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहते है की उनसे ही क्यों कोई लड़की नहीं पटती.लड़की को पटाने के लिए आखिर सही तरीका कौन सा है जिससे वह एक अच्छी लड़की का चुनाव कर सके और उसे पटाने में कोई खास परेशानी भी ना हो
हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं जो बहुत ही आप के लिए हेल्पफुल रहेंगे
100% चांस है कि आप अपने लिए एक सही लड़की पटा सकेंगे
अक्सर लोग लड़कियों को पटाने के लिए नए-नए तरीके उपाय रहते हैं इंटरनेट पर रोज सर्च किया जाता है की लड़की पटाने का आसान तरीका बताएं लेकिन सही जानकारी ना मिलने के कारण उन्हें कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है उनको लड़की पटाने का कोई टोटके नहीं मिलता
हमारे कुछ भाई कुछ गलत तरीको को अपना कर फंस जाते है यहां तक की कई लोगों की तो मर खाने की नौबत आ जाती है उन्हें दुबारा किसी लड़की के सामने जाने की हिम्मत नहीं होती
एक बार शर्मिंदा होने के बाद उनके पास अकेले रहने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता और वह अकेलेपन के शिकार हो जाते हैं
आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए हमने यहां कुछ आसान और फेमस टिप्स एंड ट्रिक्स दिए हैं जिन्हें आप फॉलो करके आसानी से किसी भी खूबसूरत लड़की को पटा सकते हैं
लेकिन शर्माना कोई समस्या नहीं है यह तो अच्छा इंसान होने की निशानी है इसे आप अपनी कमजोरी समझ मत बैठे ये तो आपका नेचर है जिसे आप अपनी कमजोरी समझ रहे है और अपना आत्म विश्वाश खो रहे है
किसी लड़की को पटाने के लिए हो सकता है शुरुआत में आपको थोड़ी सी परेशानी होगी लेकिन धीरे-धीरे आप शर्माना छोड़ देंगे और लड़कियों के साथ खुलकर बात करने लगेंगे ऐसा जब ही होगा जब आप इसकी शुरुआत करेंगे
हमारे इस पोस्ट को भी पढ़े : - जब कोई रास्ता न दिखे तो क्या करे
अपने लिए सही लड़की का चुनाव ( ladki patane ka idea )
लड़की का खूबसूरत होने के साथ एक अच्छे चरित्र का होना भी उतना ही जरूरी होता है या आप सिर्फ उसकी खूबसूरती के दीवाने हो बैठे हैं और उसके लिए पागल हो जा रहे लिकिन कुछ जरुरी बातो को अनदेखा कर रहे है
अब चलो माना लड़की खूबसूरत है और एक अच्छी लड़की है क्या इतना ही काफी है आपको यह भी जानना बहुत जरूरी है कि क्या वह किसी और से प्यार करती है उसका कोई बॉयफ्रेंड तो नहीं है
अगर आप इन तीनों बातों को पता कर लेते हैं मतलब आप का रास्ता साफ है और आपको अपने आगे के रास्ते में चलने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है
अब आपको अपने प्यार के रास्ते पर धीरे-धीरे आगे बढ़ते जाना है और ध्यान रहे आपको धीरे-धीरे बढ़ना है ना कि भागना है अब आप कहेंगे इसमें तो बहुत ही टाइम लग जाएगा तो क्या करें
मेरे भाई अपने सुना तो होगा ही " सबर का फल मीठा होता है " तो सबर करिए
पहली बार नजरों के मिलाने पर क्या करे ( ladki patane ka aasan tarika )
जब पहली बार किसी से भी नजर मिलती है उस बात का एहसास वो ही कर सकता है जिसके साथ ऐसा हुआ हो उस बात की खुशी को लफ्जों में नहीं बयान किया जा सकता बस आप महसूस कर सकते हैं
नजरो के मिलने के बाद में अचानक मन में कई सवाल उठ जाते हैं
क्या उसने मुझे देखा, वह मेरे बारे में सोच रही होगी , क्या मैं उसे पसंद आया , क्या वो दोबारा मेरी तरफ देखी भी ऐसे हजारों सवाल आपको मन में आने लगते हैं और बस इंतजार होता है उसकी दूसरी बार पलट कर देखने का और जब ऐसा नहीं होता तो हम उदास होने लगते हैं
और फिर आप अपने बारे में गलत विचार सोचने लगते हैं और फिर मन में सवालों का सिलसिला शुरू हो जाता है और अचानक से उसकी नजर दूसरी बार हमसे मिलती है और बस वक्त रुक जाता है
अब शुरू होता है नजरों के टकराने का सिलसिला नजरों का झुकना, नजरों का शर्माना, नजरों का चुराना,और आंखों से इशारा करना
लड़की की नज़रे जब बार-बार आप पर आने लगी तो बस आपको उसकी नजरों को पढ़ना शुरू करना है
आंखें बहुत कुछ कहती है बस पढ़ने वाले की नजर सही हो तो दिल का पूरा हाल बयान कर देते हैं आप भी उसकी नजरों को पढ़ना शुरू करें और उसकी मन की बात जान ले
जब लड़की आपको देख कर मुस्कुराने लगे तो क्या करे ?
एक बार के लड़की आपको देखकर मुस्कुराने लगे तो समझो अब हाय हेलो होने में और बातचीत होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला आज के समय में जहां एक लड़के का एक लड़की से बात करना आम बात हो गई है
लड़की का मोबाइल नम्बर केसे पता करे ( ladki ka number kese le )
आजकल सभी लडकिया मोबाइल का इस्तेमाल करती है बातचीत के दौरान आपको ऐसे बोहोत से मोके मिलेंगे जब आप लड़की का नम्बर ले सकते है आप उसकी मदद के लिए जब हमेशा तयार रहेंगे तो वह आपको नंबर देने के बारे में जियादा नहीं सोचेगी अब आप जितना जल्दी हो सके उसके मोबाइल नंबर पता कर ले हमेशा लड़की के टच में रहो सोशल मीडिया का यूज़ करके facebook, whatsapp का यूज कर सकते है
लड़की के बारे में इंफोर्मेशन केसे निकाले
आप अपने फ्रेंड सर्कल मै से किसी खास दोस्त से उसके बारे में जानकारी निकाल सकते हैं जधियं रहे उसके बारे में किसी खास से ही बात करे जो आपके इस राज को सीक्रेट रख सके वरना बहुत प्रॉब्लम हो सकती है
जब किसी लड़की पर नजर रखना की बात आती है तो अक्सर लड़के ऐसा करता है अक्सर लड़के उस लड़की का पीछा करते रहते है इससे उसे परेशानी हो सकती है इस तरह से निगरानी रखना सही नहीं है
आप उस पर इस तरह से नजर रखे कि बात बिगड़न पाए और आपका काम भी हो जाए और किसी को पता भी नहीं चले
जब आप उसको बारे में पूरी जानकारी निकालने तो आगे का कदम शुरू होता है इसमें टाइम जरुर लगेगा लेकिन यही सही तरीका है
जब लड़की आपको किसी न किसी बहाने से छूने लगे
जब भी आप एक दुसरे के साथ तो वो किसी न किसी बहाने से आपको छूना चाहेगी हाथो से हाथो का टकराना, वो चलते हुए कंधो का मिलना और आप के साथ नजदीक होकर बेठना इस बात को दर्शाता है की लड़की आप के साथ अच्छा महसूस करती है
खुद का कॉन्फिडेंस केसे बढाए
अपने कॉन्फिडेंस को बढाने के लिए आप कोई जिम ज्वाइन कर सकते है अपनी लुक पर धियान दे अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को सुधारे हमेसा दूसरो से अलग दिखने की कोशिस करे ध्यान रखे दूसरो से अलग दिखने के चक्कर में आप खुद का मजाक ना बना ले
खुद की केयर करे
अपनी लुक के साथ अपने चलने, उठने, बेठने बोलने, पर ध्यान देना शुरू करे आप चाहे तो शीशे के सामने खड़े होकर बोलने की प्रेक्टिस कर सकते है सच मानिये इससे आपका कॉन्फिडेंस जरुर बढ़ जाएगा
लड़की के दिल तक पहुँचने का रास्ता ( ladki ke dil ki baat janane ka formula )
हमेशा लड़की की पसंद का ख्याल रखे उसको किया पसंद है किया न पसंद है इस बात का आपको पता होना बोहोत ही जरुरी है
आप नोटिस करना शुरू कर दे की लड़की को किस बात में जियादा ख़ुशी मिलती है हर लड़की की पसंद अलग अलग हो सकती है
किसी को गिफ्ट लेना, घूमना ,शोपिंग करना ,बहार खाना कहना ,जेसी चीजो में ख़ुशी हो सकती है और कुछ लडकिया होती है जिसे सिर्फ आपका हर समय साथ रहना ही ख़ुशी देता है
लड़की को पटाने की ट्रिक ( ladki patane ka mantra )
लेकिन हर समय साथ रहना मुश्किल है फिर भी आपसे जितना हो सके जियदा टाइम दे और हमेशा साथ होने का एहसास दिलाते रहे
अब जिस लड़की को आप पसंद करते है उसकी पसंद का पता तो भाई आपको ही लगाना पड़ेगा
हमेशा साथ होने का एहसास केसे दिलाए
हमेशा लड़की की मदद के लिए तैयार रहें उसे कभी ना मत करें उसे इस बात का एहसास होने दो कि आप हर छोटी बड़ी परेशानी में उसके साथ है कोई भी मुश्किल है आपका उसका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे
हमारे इस पोस्ट को भी पढ़े: - जो लोग दूसरो के साथ बुरा करते है
आप कभी उसके पहले बोलने का इंतजार ना करें उनकी मदद के लिए खुद ही आगे आए वह आपसे पहली बार में मदद लेने हैं शायद थोड़ा शर्माएगी लेकिन आपको कोशिश करनी है
अब जब मिलना जुलना शुरू हो गया है और बातों का सिलसिला आगे बढ़ रहा है तो आप अपने मन में कोई सवाल ना रहने दो आपको ऐसा लगे कि अब आप एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकते तो आप उसे प्रपोज करने में ज्यादा देरी ना करें
अब जब आपने उस लड़की के दिल में जगह बना ली है आपको इस बात का एहसास होने लगा है कि आप एक दूसरे के बगैर नहीं सकते अब किस समय आता है अपनी मंजिल की ओर पहला कदम बढ़ाने का यानी अपने दिल की बात बताने का
लड़की को केसे प्रोपोसे करे
आप उसको ऐसी जगह पर बुलाए जो खूबसूरत तो है और शांत भी हो जहां आप एक दूसरे से अकेले में बात कर सके और सही मौका देख कर आप अपने प्यार का इजहार कर सकें
बिना यह सोचे कि वहां क्या कहेगी उसका जवाब हां होगा या ना इस बात की चिंता ना करें क्योंकि और देरी करना सही नहीं होगा क्योंकि यही मौका है
और अगर लड़की का जवाब हां है तो आप उसे किस भी कर सकते हो पर किस करने के लिए आप जबरदस्ती ना करें
अब आपने उस लड़की को पटा लिया है और उसको प्रपोज भी कर दिया है तो ऐसा मत समझो कि आपको मंजिल मिल गई है और रास्ता खत्म हो चुका है
अपने रिश्ते को मजबूत केसे करे
अक्सर लोग किसी चीज को हासिल करने के बाद उसकी परवाह करना बंद कर देते है अब वो लड़की आपकी जिम्मेदारी बन चुकी है आपको उसकी खुशी और गम को अपनाना पड़ेगा तभी ये रिश्ता आगे बढ़ेगा
आपका मकसद सिर्फ लड़की को पटना नहीं होना चाहिए अक्सर लड़के ये यह गलती कर बैठते हैं और बाद में उस लड़की की परवाह नहीं करते नतीजा यह होता है आप दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिकता और आपकी सारी मेहनत 1 दिन में बर्बाद हो जाती है एक बार रिश्ता टूट गया तो मेर भाई उसे फिर से जोड़ना बहुत मुश्किल काम हो जाता है
लड़की को पटाने का तरीका सिर्फ एक रास्ता है हम आपको सिर्फ रास्ता दिखा सकते हैं आपको इस रास्ते पर खुद ही चलना पड़ेगा चलते समय आपके सामने जो मुश्किलें आएगी उनका सामना करना पड़ेगा
आपको कई बार गिरना पड़ सकता है गिर कर फिर संभालना पड़ सकता है हमारा यहलड़की को पटाने का तरीका आपको जरूर काम आएगा लेकिन सही वक्त पर सही फैसला भी उतना ही जरूरी है
आशा करते हैं आपको हमारा ये पोस्ट ( लडकी का दिल कैसे जीते )आपको जरुर पसंद आया होगा हमारे सभी भाइयों को उनकी पसंद की गर्लफ्रेंड मिल जाए और उनका अकेलापन दूर हो जाए यही आशा करते हैं
इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि उनकी भी हेल्प हो सके साथ ही आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं
1 टिप्पणियाँ:
Click here for टिप्पणियाँTo further defend the integrity of our editorial content material, we hold a strict separation between our sales groups and authors to remove any stress or influence on our analyses and analysis. Verify your identification, personalize the content material you receive, or create and administer your account. We’d prefer to share more about how we work and what drives our day-to-day business. Transparency is how we defend the integrity of our work and hold empowering investors to realize their goals and dreams. And we now have unwavering standards for how we hold that Small Shower Caps integrity intact, from our analysis and information to our insurance policies on content material and your private information.
ConversionConversion EmoticonEmoticon