महिलाए जाने पीरियड के कितने दिन पहले प्रेग्नेंट नहीं होती है
इसलिए महिलाओं में दर्द सहने की आदत तेरा 14 साल से हो जाती है और इस दर्द को उन्हें जीवन भर सहना पड़ता है
ऐसी गलत मानसिकता को दूर करने के लिए ही पेड़मेन ( padmen ) जेसी फिल्मो की हमारे देश को आवशकता है इस फिल्म को पुरानी मानसिकता रखने वाले लोगो को एक बार जरूर देखना चाहिए
जब एक अंडा गर्भाशय की ओर निकलता है फ़ॉलेपियन ट्यूब से गुजरता है वहां 24 घंटे से रहता है और फ़ॉलेपियन ट्यूब के रास्ते में गर्भाशय तक पहुंचता है इस दौरान स्पर्म अंडे से मिलता है और उसे फर्टिलाइज करता है
दूसरी स्थिति में स्पर्म अंडे को फर्टिलाइज नहीं कर पाता तो अंडा गर्भाशय में जाकर फूट जाता है और यह महिला के शरीर से तरल पदार्थ और खून के रूप में महामारी के दौरान योनि से बाहर निकलता है
यह महिला के शरीर में ओवुलेशन का समय होता है इसके दौरान अगर गर्भवती महिला के साथ संबंध बनाए जाए तो प्रेग्नेंट होने की संभावना रहती है
पीरियड के कितने दिन बाद कोई महिला प्रेग्नेंट होती है ( period ke kitne din baad pregnancy nahi hoti hai )
लड़की का गर्भवती होना इस बात पर निर्भर करता है कि उसका पीरियड कितने कितने दिन तक रहा और ओवुलेशन कितने दिन के बाद हुआ
जब महिला के शरीर में पीरियड आना बंद हो जाते हैं तो उसे हम मीनोपॉज कहते हैं मीनोपॉज महिला के शरीर में 40 से 50 साल में हो सकता है
ओवुलेशन का सही समय कैसे पता करें
अगर आपके पीरियड सही समय पर नियमित रूप से आते हैं तो हमारे लिए ओवुलेशन का समय पता करना बहुत ही आसान हो जाता है वहीं अगर किसी महिला के शरीर में यह पीरियड सही समय पर नहीं आते तो ओवुलेशन के समय को पहचानना थोड़ा कठिन हो सकता है
1 महिला के शरीर का तापमान बढ़ जाना ओवुलेशन के दिन का समय हो सकता है
2 अक्सर महिलाओं के शरीर में ओवुलेशन के दौरान सेक्स करने की इच्छा बढ़ जाती है
3 लड़कियों के पेट नीचे वाले हिस्से में तेज दर्द रहता है
4 शारीर में कमजोरी होना बेचेनी महसूस होना
periods ke kitne din bad egg banta hai
प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए ( ovulation ke kitne din baad pregnancy test kare in hindi )
प्रेगनेंसी चेक करने के लिए आप अपने पीरियड खत्म होने के दूसरे दिन घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका यह है आपको सुबह उठकर अपने यूरिन की दो बूंदें के द्वारा चेक कर सकते हैं प्रेगनेंसी किट आपके पेशाब में मौजूद एचसीजी का पता चल जाता है
शराब पीने से आपको फेटल एल्कोहल सिंड्रोम जैसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है इस बीमारी के चलते आप के अंडों का बनना बंद हो जाता हैं अगर आप ऐसी कोई भी नशे की आदत से पीड़ित है तो आपको प्रेगनेंसी के दौरान इन सभी आदतों से छुटकारा पाना पड़ेगा वरना यह आपकी गर्भधारण की प्रक्रिया को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है
- खाने में हरी सब्जियों और सलाद का इस्तमाल करे
- पीरियड के दर्द से बचने के लिए गर्म पानी की बेग से सेकना चाहिए
- गर्म पानी से नहाना चाहिए
- नियमित रूप से हल्का योग करे
ConversionConversion EmoticonEmoticon