Psychological Facts About Body Language In Hindi | बॉडी लैंग्वेज

Anup Dubey

Psychological Facts About Body Language In Hindi



Psychological Facts About Body Language In Hindi : क्या किसी के मन को पढ़ा जा सकता है क्या आप सामने वाले व्यक्ति के बारे में उसके बिना  कहीं जान सकते हैं कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है क्या आप जानना चाहते हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपको कितना सच बोलती है और कितना झूठ क्या ऐसा करना पॉसिबल है जवाब है हां ऐसा किया जा सकता है

अगर आप भी यह सब जानने की इच्छुक तो हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ें और समझे यह कैसे किया जाता है

लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज ( psychology facts about girls in hindi ) 

वैसे कोई लड़कियों के दिमाग में क्या चल रहा है यह जानना बहुत ही मुश्किल काम है ऐसा इस लिए है जब भी हम किसी लड़की से बात करते है तो या तो हम उसके चेहरे में खो जाते है या उसकी बातो में उलझे रहते है

 हमें ये समझने का मोका ही नहीं मिलता के सामने वाला जो बोल रहा है उसमे कितनी सचाई है और हम बस यही फस जाते है फिर या तो हम उसकी सभी बातो को आंख बांध करके सही मन लेंगे या उसके प्रति आपने मन में गलत धारणा बना लेते है

अब जानिए ऐसा क्यों होता है हम जानते है आक  काफी उत्सुक होंगे ये जानने के लिए तो चलिए समझते है 

प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य 




 psychology facts about human behavior in hindi

आज हम आपको कुछ ऐसे साइकोलॉजिकल फैक्ट्स बताने जा रहे हैं  जो हमारी बॉडी नेचुरल रिएक्ट करती है जीते आप काफी आसानी से समझऔर किसी के मन में क्या चल रहा है  इसका पता लगा सकते हैं

हमारी बॉडी कुछ संकेत देती है इन्हें सही वक्त पर समझना बहुत जरूरी रहता है अगर आप इन रिएक्शन को सही वक्त पर पकड़ लेते हैं तो आपके लिए चीजों को समझ पाना आसान हो जाता है

हमारी बॉडी एक्शन के साथ एक रिएक्शन करती है यह आपकी पूरी बॉडी में होता है

अब आप कहेंगे क्या यह सही में काम करता है तो हमारा जवाब है यह काम करता है और आपसे पहले से इस्तेमाल करते आ रहे हैं

अगर आप किसी व्यक्ति को देखते हो और उसके बीच में ही आपको इस प्रकार महसूस होता है कि सामने वाला व्यक्ति  काफी परेशान है तू शायद आप उसके पास जाकर पूछेंगे फिर भी ऐसा क्यों है

आपको उस व्यक्ति ने कुछ कहा लेकिन आपको फिर भी ऐसा क्यों लगा

शायद समझ नहीं रही कि आप क्या कर रहे हो आप किसी शक्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी हम बात कर रहे थे

आपको अपनी जिंदगी भी इसी शक्ति का इस्तेमाल करके और इसमें महारत  करनी है

नीचे दिए गए तथ्यों को ध्यान से समझे


amezing fect about human body

अगर कोई व्यक्ति लगतार पेरो को हिला रहा है तो इसका मतलब वह कोई चिंता में है 

जब कोई व्यक्ति बात को कट कर आने हाथ एरो को क्रोस कर लेता है तो वह अब असे आगे बात नहीं करना चाहता 

यदि आ किसी व्यक्ति आको अच्छा लगता है तो अ उसके साथ किसी भी काम को करने में दिलचसी लेते है और जल्दी सिखने लगते है 

Tags: