ऑनलाइन कुत्ता खरीदना है | online dog

ऑनलाइन कुत्ता खरीदना है | Information About Dog 


ऑनलाइन कुत्ता खरीदना है इस लेख में हमने आपको कुत्ते के बारे में रोचक जानकारी बता रहे है और निबंध जिसकी विद्यार्थियों को अक्सर आवश्यकता पड़ती है कुत्तो से जुडी कुछ एसी खास बाते बताने जा रहे है जिसे जान कर आप हेरान रह जाएँगे।


कुत्ता पालतू जानवर होने के साथ इंसानों का सबसे वफादार भी होता हैजिसे लोग अपने घर में बहुत प्यार से अपने परिवार के सदस्य के जैसा संभालते हैं

मेरे पास भी एक डॉग है जिसका नाम कोको है और वह लेब्रा प्रजाति का है  जिसका कलर ब्लैक है

जिस प्रकार मालिक अपने कुत्ते से प्यार करता है उसी प्रकार कुत्ता भी अपने मालिक से उतना ही प्यार करते है

बच्चों को कुत्तों के साथ खेलान बहुत ही पसंद आता है

कुत्ते अक्सर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अपनी पूंछ को दाएं से बाएं हिलाते रहते हैं और अगर कुत्ता अपनी पूंछ को नीचे की दबा देता है इसका मतलब वह डरा हुआ है

 

ऑनलाइन कुत्ता खरीदना है (essay on dog in hindi 10 lines )     


1 कुत्ता एक पालतू जानवर है कुत्ते की आवाज भूखना कहते हैं


2 कुत्ते के चार पैर, दो आंखे, दो कान, एक पूंछ, एक नाक, शारीर पर बाल होते है

3 कुत्तों की सूघने की शक्ति एक मनुष्य से लगभग १० हज़ार गुना ज्यादा होती है

4 ये पानी में तेरने से लेकर लम्बा कूदने में भी काफी माहिर होते है

5 कुत्ता सोते वक्त भी उतना ही चोकन्ना रहता है थोड़ी सी भी आवाज पर जाग जाता है।

6 कुत्तो में खून के १३ प्रकार होत है जहा मनुष्य में चार प्रकार में होता है

7 कुत्ते को भी इंसानों की तरह ही सपने आते हैं जब वह सपने देखते हैं तो अक्सर अपने पंजो को हिलाते हैं

8 कुत्तों के सुनने की शक्ति इंसान से 5 गुना तेज होती है

9 कुत्ता सर्वाहारी जानवर होता है यह मांस और सब्जियां दोनों प्रकार का खाना खा सकता है

10 कुत्तों को बहुत गर्मी लगती है कुत्तो के नाक और पंजो पर ही पसिना आता है

online dog

कुत्तों के बारे में कई रोचक तत्वों की जानकारी (dog facts in hindi )

गांव में रहने वाले कुत्ते शहरों में रहने वाले कुत्ते से लगभग 3 साल ज्यादा जीते हैं

हम इंसानों की तरह कुत्तों में भी मोटापे की समस्या होती है

आपने अक्सर लोगों के घरों के बाहर यह चेतावनी लिखी देखी होगी कुत्तों से सावधान हे चेतावनी करीब 2761 साल पहले प्राचीन रोम के एक शहर में लिखी पाई गई थी

कुत्तों को भी कैंसर होता है 50 % से ज्यादा कुत्ते से सिर्फ कैंसर की वजह से मर जाते है

इंसान की तरह कुत्ते और बिल्लियों के बच्चे राइट और लेफ्ट हैंडेड होते हैं

भेड़िए कुत्तों के पूर्वज होते है। इनका डीएनए कुत्तों से 99% मैच करता हैभेड़िए को भी कुत्ते जैसा ट्रेंड किया जा सकता है

कुत्तों के शरीर का तापमान लगभग 100 से 102 डिग्री फॉरेनहाइट तक हो सकता है

दुनिया में कई प्रकार की कुत्तों की प्रजातियां पाई जाती है कई तो दिखने में बहुत ही सुंदर होती हैं और यह बहुत महंगे दामों में बेके जाते हैं

कुत्तिया गर्भावस्था में बच्चे को 62 दिन अपने गर्भ में रखती है यह कुत्ते का बच्चा जब पैदा होता है, वह अंधा होता है, बहेरा होता है और बच्चे के दांत भी नहीं होते

कुत्तो के बारे में जानकारी  (dog information in hindi )


कुत्तों के बारे में जापान की एक खास बात है वहां पर कुत्ते को घुमाने के लिए साथ में एक बैग रखना पड़ता है ताकि कुत्ते का किया हुआ मल उस बैग में रख सके

अगर आपके पास भी एक कुत्ता है तो ध्यान रखिए उसको कभी चॉकलेट  ना दे चॉकलेट खाने से उनकी मौत भी हो सकती है क्योंकि इसमें पाए जाने वाले तत्व थीयोब्रोमाइन कुत्तो की नाड़ी पर असर करता है जो की खतरनाक होता है

आपका पालतू कुत्ता आपकी आंखों को देखकर और हमारे हाव भाव को देखकर बहुत कुछ समझ जाता है। क्या आपने कभी अपने पालतू कुत्ते की आंखों में आंखें डाल कर देखा है आप एक बार ऐसा जरूर करना और नोटिस करिए आप खुद समझ जाएंगे

कुत्ते की उम्र का अंदाजा आप इस तरह लगा सकते हैं 15 साल व्यस्क व्यक्ति के समान 1 साल की उम्र का कुत्ता होगा 
2 साल के बच्चे जितना समझदार भी होगा

क्या आप जानते हैं की पहला अंतरिक्ष यात्री कौन था वह कुत्तिया थी  नाम लाइका था सोवियत संघ की सरकार के द्वारा 3 नवंबर सन 1957  अंतरिक्ष यात्रा करने के लिए भेजा गया था लेकिन यह दुखद बात है कि ज्यादा गर्मी होने के कारण उसकी मौत हो गई

ऑस्ट्रेलिया में जन्मी  मैगी मा कुत्तिया  दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र जीने वाली  कुत्ते के नाम से जानी जाती इसका जन्म इसकी उम्र लगभग 29 साल 5 महीने बताई जाती है जिसका जन्म 1986 में हुआ था और 14 अप्रैल सन 1916 की मृत्यु हो गई

कुत्तों की तेज रफ्तार से दौड़ने का कारण उनके कंधे उनके शरीर के  बनावट से अलग होते हैं जिसके कारण ऐसा कर पाते हैं

कुत्तों को बोलने और पढ़ने की ट्रेनिंग देने वाले व्यक्ति हिटलर थे।जिन्होंने अपनी सेना को ऐसा करने के लिए कहा था जिसमें में सफल नहीं रहे

क्या आप आइसलैंड के कानून जानते है आप वहा कुत्तो को नहीं पाल सकते ऐसा करना कानून अपराध है ओकलाहोमा के कानून के अनुसार अगर आपने किसी कुत्ते को चिड़ाने की कोशिश की आप को जेल जाना पड़ सकता है

आपको ये जान कर केसा लगेगा की चीन जेसे शहर में कुत्तो का मॉस खाया जाता है ये जान कर मुझे भी उतना ही अजीब लगा था जितना शायद आपको लग रहा होगा। जाने कितने ही कुत्तो को मास के लिए मार दिया जाता है

डॉग कितने समझदार होते हैं इसे आजमाने के लिए आप फर्श पर सीधे लेट जाइए  और ऐसा दिखाइए कि जैसे आप को चोट लगी है। तो देखिए आपका कुत्ता तुरंत ही आपके पास आएगा यह देखने के लिए कि आप किस तकलीफ में है


भारत में आपको सड़कों पर आवारा कुत्ते कहीं भी आसानी से नजर आ जाएँगे कुछ कुत्ते इतनी खतरनाक होते हैं जो  बिना कारण आने जाने वाले लोगों को काट लेते हैं या उनकी गाड़ियों के पीछे भोकने लगते हैंजिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है

अब यहां सवाल आता है कि आखिर कुत्ता ऐसा करते क्यों है आखिर क्यों किसी गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं और भोंकते हैं
हमको लगता है अरे भाई मैंने क्या किया है मैं तो आराम से जा रहा था इसकी मुझसे क्या दुश्मनी है

कुत्ते अक्सर शहर में खड़ी गाड़ियों के टायर पर टांग उठा पेशाब करते हैंऐसा करके अपना इलाका होने का संदेश देते हैं मगर जब कोई ऐसी गाड़ी उनके इलाके से गुजरती है जिस पर किसी दूसरे इलाके के कुत्तों ने
पेशाब किया हो तो हूं उसकी दुर्गंध महसूस करते हैं और उस गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं

इसके अलावा आपके घर में पाले गए कुत्ते भी अक्सर घर आने वाले मेहमानों को काट लिया करते हैं ऐसा मेरे साथ भी हुआ है मुझे तो पेट में इंजेक्शन लेने पड़े थे

कुत्तो के काटने से रेबीज होने का खतरा बढ़ता जाता है इसलिए घर में किसी भी प्रकार के कुत्ते को पालने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। जिससे दुसरो को भी कोई नुकसान ना हो

आशा Hindi Ruchi कुत्तो पर निबंध ( information about dog in hindi ) और जानकारी आपको पसंद आई होगी