500 sapno ka matlab Swapan phal:सपनों का अर्थ

Anup Dubey
1

 500 sapno ka matlab ( सपनों का अर्थ और लाभ )


500 sapno ka matlab aur fayde: हम सभी को सपने आते कुछ सपने जो हम जगती आँखों से अपने सुन्दर भाविस्य के लिए देखते है और चाहते है की वो हमें  मिल जाये और कुछ सपने जो हम नींद मैं देखते है जो सपने हम नींद मैं देखते है इनका कुछ अपना मतलब होता है जो हमारे आने वाले भविष्य से जुडा होता है या जो हमारे बीते हुए कल से जुडा होता है  
     
हम दिनभर जेसा सोचते जिस माहोल मैं रहते है वेसा ही अपने सपनो मैं देखता है सपने हमें भविष्य मे आने वाली मुसीबतो के लिए पूर्व चेतावनी देते है लोग ऐसा मानते है की सुबह देखा गया सपना अक्सर सच होता हे सपने पुरे होते है कुछ जल्दी हो जाते है कुछ को समय लगता है 

सपनो मैं दिखने वाली घटना, लोग, चीजो का मतलब हम इस लेख में समझने जा रहे हे अलग अलग चीजो का अपना अर्थ होता हे तो चलिय शुरू करते है

सपने में किसी जानवर का दिखना

कुत्ता -सपने में कुत्ता आपको कई तरह से दिखाई दे सकता है  एक कुते के दिखाई देने का मतलब किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है रोते हुए कुते का दिखाई देना मतलब बुरी खबर आने वाली है. 


बंदर-  परिवार और या दोस्तों में लड़ाई होने का इशारा है या किसी प्रकार का मनमुटाव भी हो सकता है


 लोमड़ी- आपको किसी करीबी मित्र से धोखा मिल सकता है
बिल्ली - बिल्ली का सपने में दिखाई देना मतलब किसी से लड़ाई होने वाली है. 

शेर-   शेर का दिखना एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है  किसी भी काम में  आपको विजय की  प्राप्ति, आपके दुश्मन आपके daringe एक साथ किसी शेर शेरनी की जोड़ी को एक साथ देखने का अर्थ यह होता है  आपका शादीशुदा जीवन बहुत ही खुशहाल  बना रहेगा

घोड़ा- सपने में यदि आप किसी घोड़े पर चल रहे हैं तो इसका मतलब आपको जीवन मैं आगे बदने के मोके मिलेंगे पर दूसरी तरफ आप किसी घोड़े से गिरते नजर आते है इसका मतलब की आपको काम मैं नुकसान हो सकता है 

मछली- मछली का दिखना मतलब धन की प्राप्ति मछली को लक्ष्मी का रूप मन जाता है 

 सांप या नाग -  सांप  देखना शुभ है  कुछ लोग सांप को देखकर डर जाते हैं और इसे बुरा समझने लगते हैं परंतु सपने में सांप का दिखना सुख समृद्धि के आने को दर्शाता है  सपने में नाग दिखने से आपकी आर्थिक स्थिति सुधरती है और साथ ही आपका समाज में सम्मान ऊंचा होता 
 बिल्ली- बिल्ली का दिखना एक बात परेशान होता है आपकी किसी से लड़ाई होने वाली है

 सूअर - सूअर देखना अच्छा नहीं माना जाता इससे आपको कोई शारीरिक समस्या होने की संभावना रहती है

लोमड़ी- लोमड़ी का नजारा मतलब आपके दोस्त से आपको   धोखा मिलने वाला है

गाय को दिखाना- गाय का दिखना इस बात पर निर्भर करता है कि वह आपको किस प्रकार दिखाई दिए अगर सफेद गाय नजर आती है  शक्कर और चांदी के व्यापार में लाभ होता है और अगर आपको गाय का दूध निकालते हुए नजर आती है तो संपत्ति और व्यापार में फायदा होता है 

चितकबरी गाय का दिखना - मतलब ब्याज के व्यापार में फायदा होगा

हाथी का दिखना - हाथी को लोग अपने सपने में  कई प्रकार  से देखते हैं तो इसका अलग-अलग अर्थ भी माना जाता है अगर आपको हाथी और हथनी जोड़े में नजर आते हैं तो आपकी शादी शुदा जिंदगी खुशहाली बनी रहती है
सपने में हाथी पर बैठा देखना इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके जीवन में सुख शांति  और आर्थिक बढ़ोतरी होती रहेगी
अकेले खड़े हुए हाथी को देखना मतलब आपके कामों में परेशानी पैदा हो सकती है आप के कामों में परेशानी पैदा हो सकती है 

 नेवला - आपको आपके दुश्मन से छुटकारा मिल जाएगा

 ऊंट का दिखना- आपके सपने में यदि आपको नजर आता है शुभ नहीं माना जाता एक जगह पर खड़े हुए खुद को देखना एक जगह पर खड़े हुए को देखना किसी प्रकार की परेशानी  आने का संकेत होता है और वही चलते हैं इस बात को दर्शाता है कि आपको कोई बीमारी होने वाली है


सपने में किसी कीड़े को देखने 

छिपकली-  अगर आपको सपने में छिपकली दिखती है तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है एक जगह बैठी हुई छिपकली का सपने में दिखना किसी दुर्घटना किसी दुर्घटना या हानि होने का संकेत हो सकता है किसी छिपकली का कीड़े को खाते हुए देखन इस बात पर इशारा करता है कि आपके घर या आसपास में चोरी होने वाली है  इसके अलावा यदि आपको छिपकली परंतु यदि आपको छिपकली किसी को काटकर भारतीय हुई नजर आए तो यह शुभ संकेत माना जाता है

बिच्छू- सपने में बिच्छू का देखना  शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार के संकेतों को दर्शाता है यदि आपको काला बिच्छू नजर आए तो  इसे शुभ समझा जाता है और वही अगर सफेद बिच्छू नजर आए तो इसे अशुभ समझा जाता है सपने में बिच्छू का दिखना इस बात पर इशारा करता हूं कि आपको  बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा इसके साथ आपके  व्यापार में भी सफलता मिलेगी काटते हुए बिच्छू का सपने में देखने का मतलब है   किसी तरह का नुकसान होने की संभावना है

मधुमक्खी का छत्ता -  अगर आपको सपने में मधुमक्खी का छाता नजर आता है तो यह बहुत शुभ माना जाता है इससे आपके परिवार में एकता बनी रहती है अगर किसी  फूल पर बैठी हुई मधुमक्खी आपको सपने में नजर आती है इसका मतलब आपके व्यापार में हानि होने वाली है  

टिड्डे – आपके  व्यापार में हानि होने की सम्भावना है 

जुगनू- जुगनू का दिखना इस बात पर इशारा करता है कि  आपका कठिन समय आने वाला है


भंवरा - इसे सपने में देखना  अशुभ माना जाता है इसका मतलब आपको कोई धोखा दे सकता है

सपने देखना गलत नहीं हे पर इनके भरसे बेठ जाना जरुर गलत है 
हमारे लेख का मकसद आपको अन्धविश्वास में डालना नहीं है पर कुछ लोग अन्धविश्वास के चलते ढोंगी बाबाओ के चकर में फंस जाते है और 
नतीजा ये होता है की वो आप से मोटी रकम वसूल लेता हे 

जैसा आप सोचते वेसा ही आपके आस पास का माहोल बन जाता है इसलिए जीवन में हमेशा सकारत्मक सोच रखये और अपने सपनो को पूरा करने के लिए मेंहनत करे और अपने जीवन में आगे बढे.

जल्दी ही आगे की लिस्ट अपडेट की जाएगी 
आगे देखेंगे कुछ एसी तस्वीरे जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

  1. During the early 1900’s, Sittman and Pitt additionally began manufacturing machines with the draw characteristic. They became so in style that they 바카라사이트 couldn’t be manufactured quick enough. These machines were obtainable in almost every liquor store and smoke store all through the United States. Supporters of video gambling often suggest that discover themselves} losing extreme quantity of} money on gambling should merely cease.

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें